10 APR 2025
क्रिकेट की दुनिया में हर दिन कोई ना कोई कीर्तिमान बनता रहता है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
कई ऐसे कीर्तिमान होते हैं, जो कहीं ना कहीं खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हैं.
इसी बीच पुर्तगाल की महिला टीम की ओर से 64 साल 183 दिनों की उम्र में क्रिकेटर जोआना चाइल्ड ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया.
7 अप्रैल को जोआना ने अपना पहला मैच खेला, और उसके बाद बैक टू बैक 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को भी नॉर्वे के खिलाफ टी20 मैच खेले.
वैसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड जिब्राल्टर की सैली बार्टन के नाम है.
उन्होंने 15 दिसंबर 2024 को अपना पहला टी20 मुकाबला खेला था.
वैसे पुर्तगाल की टीम में ऐसे क्रिकेटर भी शामिल थे जो महज 15 और 16 साल के थे.
वहीं टीम की कप्तान सारा फू (Sarah Foo-Ryland) ने जोआना को प्रेरणास्रोत बताया.
सोशल मीडिया पर भी जोआना चाइल्ड के इस तरह इतनी उम्र में डेब्यू करने के जज्बे की तारीफ हो रही है.