shaheen afrdi3

ससुर आफरीदी के सामने शाहीन 'शर्मिंदा', भारत के मैच से पहले किया ब्लंडर

AT SVG latest 1

13 OCT 2023

Credit: Getty/Social Media

shaheen afridi2

पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

shaheen afridi3

श्रीलंका के खिलाफ मैच में शाहीन ने 9 ओवरों में 66 रन लुटा दिए थे और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था.

cropped ishaheenafridi10 323005543 6063370473719132 7922645351505496809 n

शाहीन की खराब बॉलिग से शाहिद आफरीदी भी चिंतित हैं. आफरीदी ने अपने दामाद शाहीन से इस बारे में बात की है.

shahid afridi2

आफरीदी ने दामाद को सलाह दिया कि वो वीडियो एनालिस्ट के साथ बैठकर अपनी गलती सुधारें.

cropped shaheen afridi 1

अपने ससुर से बातचीत के दौरान शाहीन ने माना कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजों को काफी रूम दिया.

शाहिद आफरीदी ने समा टीवी पर एक क्रिकेट शो के दौरान शाहीन के साथ हुई इस पूरी बातचीत का खुलासा किया.

Shaheen Afridis Phone Conversation With Shahid Afridi _ Zor Ka Jorh _ SAMAA Tv _ OV2H (2)

Shaheen Afridis Phone Conversation With Shahid Afridi _ Zor Ka Jorh _ SAMAA Tv _ OV2H (2)

shaheen ansa

शाहीन का निकाह इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.

cropped Shaheen Shah Afridi Wife 1

शाहीन और अंशा दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दो साल पहले ही उन दोनों की सगाई हुई थी.