पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ मैच में शाहीन ने 9 ओवरों में 66 रन लुटा दिए थे और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था.
शाहीन की खराब बॉलिग से शाहिद आफरीदी भी चिंतित हैं. आफरीदी ने अपने दामाद शाहीन से इस बारे में बात की है.
आफरीदी ने दामाद को सलाह दिया कि वो वीडियो एनालिस्ट के साथ बैठकर अपनी गलती सुधारें.
अपने ससुर से बातचीत के दौरान शाहीन ने माना कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजों को काफी रूम दिया.
शाहिद आफरीदी ने समा टीवी पर एक क्रिकेट शो के दौरान शाहीन के साथ हुई इस पूरी बातचीत का खुलासा किया.
Shaheen Afridis Phone Conversation With Shahid Afridi _ Zor Ka Jorh _ SAMAA Tv _ OV2H (2)
Shaheen Afridis Phone Conversation With Shahid Afridi _ Zor Ka Jorh _ SAMAA Tv _ OV2H (2)
शाहीन का निकाह इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.
शाहीन और अंशा दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दो साल पहले ही उन दोनों की सगाई हुई थी.