आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम फिलहाल भारत में है.
इस इवेंट में पाकिस्तानी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए पड़ोसी मुल्क के फैन्स दुआ मांग रहे हैं.
पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने अपनी टीम के लिए एक खास गाना गाया है.
चाहत ने जो गाना गाया है उसके बोल हैं- 'जीतेंगे भाई जीतेंगे'. इस गाने को सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा.
पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद में ही अभी कुछ दिन रुकेंगे. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबले हैदराबाद में ही खेलने हैं.
पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड से है. फिर वह 10 अक्टूबर को श्रीलंका क सामना करेगा.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, नवाज, रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उस्मा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.