टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला.
मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप रीजन में मिचेल मार्श का एक जबरदस्त कैच लपका.
कोहली ने अपने बाईं ओर हवा में छलांग लगाकर यह कैच पकड़ा. कोहली के कैच को देखकर फैन्स भी हैरान रह गए.
विराट कोहली ने इस कैच को लपकने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.
कोहली अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं.
कोहली ने इस मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को पछाड़ दिया. कुंबले ने कुल 14 कैच लपके थे.
सचिन तेंदुलकर और कपिल देव 12-12 कैच के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.