BCCI ने जीता फैन्स का दिल... वर्ल्ड कप में ये चीज मिलेगी एकदम Free

5 OCT 2023

Credit: Getty/Social Media

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के जरिए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है.

इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा ऐलान किया.

वर्ल्ड कप के दौरान मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों को मुफ्त में मिनरल और पैकेज्ड पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये गुड न्यूज क्रिकेट फैन्स से शेयर की.

जय शाह ने X (ट्विटर) पर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम स्टेडियमों में दर्शकों के लिए फ्री में मिनरल और पैकेज्ड पीने का पानी उपलब्ध करा रहे हैं. हाइड्रेटेड रहें और खेलों का आनंद लें.'

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले (8 अक्टूबर) से करेगी.

वर्ल्ड कप का सबसे ब्लॉकबस्टर मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच होना है.