भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में सात विकेट से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले के दौरान इंग्लिश अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो काफी सुर्खियों में रहे.
जब भारत जीत से दो रन दूर था, तब नसुम अहमद ने एक गेंद लेग स्टंप से बाहर वाइड फेंक दी. हालांकि उस गेंद को अंपयार कैटलबोरो ने वाइड नहीं दिया.
इसके बाद ही विराट कोहली ने नसुम की एक और गेंद खेलकर अपना शतक विजयी छक्के के साथ पूरा किया.
उस वाइड गेंद को लेकर अब बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंतो का भी रिएक्शन आया है. शंतो के मुताबिक गेंदबाज की जानबूझकर वाइड फेंकने की कोई योजना नहीं थी.
शंतो ने कहा, 'नहीं, ऐसी कोई योजना नहीं थी. किसी भी गेंदबाज का वाइड गेंद फेंकने का इरादा नहीं था. हमने प्रॉपर गेम खेलने की कोशिश की.'
विराट कोहली के शतक के कारण भारत ने बांग्लादेश को 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में अपना विजय अभियान जारी रखा.
रोहित शर्मा (40 गेंद पर 48 रन) और शुभमन गिल (55 गेंद पर 53 रन) के बाद किंग कोहली ने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए.