भारतवंशी क्रिकेटर ने रचा इत‍िहास, ऐसा करने वाले दुन‍िया के इकलौते ख‍िलाड़ी

6 MAR 2025 

न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका के बीच हुए चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में रच‍िन रवींद्र ने इत‍िहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. 

Credit: AP, PTI, Getty,

लाहौर में 5 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में रच‍िन रवींद्र ने 108 रनों की शानदार पारी खेली. ज‍िसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 362/2 का स्कोर खड़ा किया. 

वहीं बाद में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट और दो कैच भी लपके, ज‍िसके ल‍िए उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया. 

रच‍िन के इस ऑलराउंड प्रदर्शन और केन व‍िल‍ियमसन के शतक और बाद में म‍िचेल सेंटनर के जादुई स्पेल की बदौलत न्यूजीलैंड ने मुकाबले को 50 रनों से जीता. 

अब 9 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम भारत के ख‍िलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने उतरेगी. 

वैसे रचिन रवींद्र के नाम वनडे में अब कुल 5 शतक हो गए हैं. और ये सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में आए हैं. इनमें तीन 2023 वर्ल्ड कप और 2 इस चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में आए हैं. 

ICC ODI टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप कप और चैम्प‍ियंस ट्रॉफी) में रवींद्र का बल्लेबाजी औसत 67.00 है. उन्होंने 13 पारियों में दो अर्धशतक और पांच शतकों के साथ 804 रन बनाए हैं

यह इन टूर्नामेंटों में न्यूनतम 750 रन बनाने वाले 80 बल्लेबाजों में सबसे अधिक औसत है

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र भारतीय मूल के ही हैं. रचिन के दादा- दादी आज भी बेंगलुरु में ही रहते हैं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह अपनी फैम‍िली से मिले भी थे.