कोहली-रोहित नहीं, पंत से डरी कंगारू टीम, बोले- वो टीम इंड‍िया के...

5 OCT 2024 

Credit: Star Sports, Getty, AFP

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ स्टेडियम में शुरू होगी. 

2014-15 के दौरे के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. 

वहीं इस दौरे से पहले दोनों देशों के ख‍िलाड़‍ियों के बीच खूब जुबानी जंग हो रही है.  

अब ऋषभ पंत को लेकर ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम के ज्यादातर ख‍िलाड़‍ियों ने एक कमेंट किया. 

आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने सर्वसम्मति से माना कि ऋषभ पंत भारतीय टीम के सबसे बड़े स्लेजर हैं. 

स्टार स्पोर्ट्स पर एक मजेदार वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने ऋषभ को मजाकिया बताया. 

वीडियो 

ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने विकेट के पीछे से उनकी हरकतों के बारे में बात की. 

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सात टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 12 पारियों में 62.40 के एवरेज से 624 रन बनाए हैं. 

ऐसे में वो इस दौरे पर भारत के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होंगे.