6 AUG 2024
Credit: AP
अमेरिकी धावक नोआह लाइल्स (Noah Lyles) ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया.
वह 20 सालों में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले खिलाड़ी बन गए.
ओलंपिक में बेहद कम अंतर से मिली जीत के बाद नोहा अब चाहते हैं कि उनकी रोमांचक ओलंपिक 100 मीटर जीत का अमेरिका में ट्रांसफॉरमेशन दिखे.
लेकिन नोहा की जीत बिना संघर्ष के नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अमेरिकी धावक ने खुलासा किया कि वह एंजाइटी, डिप्रेशन, डिस्लेक्सिया जैसी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं.
उनके इस पोस्ट को देख कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया, कई यूजर्स ने लिखा- आपने अमेरिका को गौरवान्वित किया है.
पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर की सबसे करीबी स्पर्धा हुई. पहला, स्वर्ण और रजत पदक के बीच का अंतर एक सेकंड का पांच हजाहरवां हिस्सा था.
यूएसए के नोआह लाइल्स ने स्वर्ण और जमैका के किशन थॉम्पसन ने रजत जीता.
दोनों ने 9.79 सेकंड का समय लिया, लेकिन रेस के आखिरी सेकंड में अमेरिकी नोहा .784 ने थॉम्पसन के .789 को पीछे छोड़ दिया. कांस्य पदक यूएसए के फ्रेड केर्ली (9.81 सेकंड) के नाम रहा.