अमेरिकी नूह लाइल्स (Noah Lyles) ने शुक्रवार को अपना तीसरा विश्व 200 मीटर का खिताब जीता.
2015 में उसेन बोल्ट के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्प्रिंट में डबल हासिल करने वाले पहले पुरुष धावक बन गए.
Noah Lyles ने 200 मीटर की रेस में 19.52 सेकंड का समय लिया, इससे पहले उन्होंने 100 मीटर की रेस 9.83 सेकंड में पूरी की थी.
पुरुषों का 100 मीटर रेस में वर्तमान विश्व रिकॉर्ड 9.58 सेकंड है, जो 2009 में उसेन बोल्ट ने बनाया था.
वहीं महिला वर्ग में 100 मीटर रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड 10.49 सेकंड है, जो 1988 में अमेरिकी फ्लोरेंस ग्रिफिथ-जॉयनर ने बनाया था.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप जमैका की शेरिका जैक्सन ने 200 मीटर फाइनल में नया कीर्तिमान स्थापित बनाया.
उन्होंने 21.41 सेकंड का समय लेकर गोल्ड जीता और चैंपियनशिप का रिकॉर्ड बनाया.
29 साल की शेरिका जैक्सन ने 200 मीटर की रेस के इतिहास में दूसरा सबसे तेज समय भी दर्ज किया.
200 M की रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड फ्लोरेंस ग्रिफिथ-जॉयनर के नाम है. उन्होंने यह दूरी 21.34 सेकंड में तय की. फ्लोरेंस ने 1988 सियोल ओलंपिक में यह उपलब्धि हासिल की. जो पिछले 35 साल से अब तक कायम है.