Aajtak.in
Credit: TNPL/BCCI
ICC एलीट पैनल में शामिल स्टार भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है
नितिन ने खुलासा किया है कि भारतीय स्टार क्रिकेटर अपने हक में फैसला सुनाने के लिए अंपायर पर दबाव बनाते हैं
नितिन अगले महीने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट मैचों अंपायरिंग करते दिखेंगे
जून 2020 में आईसीसी एलीट पेनल में शामिल किए गए नितिन मेनन कोरोना के कारण विदेशी यात्रा नहीं कर पाए थे.
नितिन ने पीटीआई से कहा- जब भी भारत में मैच होते हैं, तो उनका दबाव काफी अलग ही तरह का होता है
नितिन ने कहा- भारत के बड़े स्टार अंपायर पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि 50-50 वाले फैसले उनके हक में दिए जाएं.
उन्होंने कहा- हालांकि जब भी ऐसी स्थिति बनती है, तब यदि अंपायर अपने कंट्रोल में रहता है तो फिर कुछ नहीं होता.
हालांकि यहां देखने वाली बात यह भी है कि नितिन ने अपने बयान में किसी भी स्टार खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है