पीसीबी ने पाकिस्तान वूमेन्स टीम के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.
PIC: Getty Imagesऑलराउंडर निदा डार को यह जिम्मेदारी मिली है. निदा ने बिस्माह मारूफ की जगह ली है.
बिस्माह मारूफ ने महिला वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.
36 साल की निदा डार का शुमार महिला क्रिकेट की बेस्ट ऑलराउंडर्स में किया जाता है.
निदा डार ने पाकिस्तान के लिए अबतक 99 वनडे और 130 टी20 मुकाबले खेले हैं.
वनडे इंटरनेशनल में निदा ने 91 विकेट लेने के साथ-साथ 1535 रन बनाए हैं.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में निदा के नाम पर 1687 रन और 126 विकेट दर्ज हैं.