28 Sep 2024
Credit: Getty/CPL
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.
28 वर्षीय पूरन टी20 के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मैच में ये उपलब्धि हासिल की. सीपीएल में पूरन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का पार्ट हैं.
पूरन ने इस साल 66 टी20 मैचों में 42.02 की औसत से 2059 रन बनाए हैं. इस दौरान पूरन का स्ट्राइक रेट 160.85 रहा है और उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं.
पूरन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का लगभग तीन साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रिजवान ने साल 2021 में 48 टी20 मैचों में 56.55 के एवरेज से 2036 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक निकले थे.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स तीसरे नंबर पर हैं. हेल्स ने साल 2022 में 61 टी20 मुकाबलों में 34.14 के एवरेज से 1946 रन बनाए थे, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल रहे.
पूरन ने इस साल टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के अलावा डरबन सुपर जायंट्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, एमआई एमिरेट्स, एमआई न्यूयॉर्क, नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स, रंगपुर राइडर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया है.