न्यूजीलैंड का ये क्रिकेटर हुआ 'पराया', अब इस देश के ल‍िए मारेगा चौके-छक्के 

12 AUG 2025

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर टॉम ब्रूस अब स्कॉटलैंड टीम के लिए खेलेंगे. 

Photo: AFP

वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले कनाडा में क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 मैचों में अपनी नई टीम की जर्सी में नजर आएंगे.

Photo: AFP

ब्रूस के पिता का जन्म एडिनबरा में हुआ था, इसी वजह से वह स्कॉटलैंड के लिए खेलने के योग्य हैं. 

Photo: AFP

2016 में वह न्यूजीलैंड जाने से पहले स्कॉटलैंड की डेवलपमेंट टीम के लिए खेल चुके हैं. 

Photo: AFP

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ब्रूस 2014 से सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं और 2017 से 2020 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. 

Photo: AFP

हाल ही में वह गयाना के प्रोविडेंस में हुए ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलते नजर आए थे. 

Photo: AFP

34 साल के ब्रूस ने पहली बार नाम कमाया जब उन्होंने 2015-16 सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 140.25 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए. 

Photo: AFP

वह एक क्रिएटिव हिटर माने जाते हैं. अगले सुपर स्मैश में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली. 

Photo: AFP

हालांकि इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली और 17 टी20 पारी में उन्होंने सिर्फ 279 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 122.36 रहा.

Photo: AFP