ना गिल, ना स‍िराज... गंभीर के स्पीच के बाद इस ख‍िलाड़ी को मिला बड़ा अवॉर्ड, VIDEO 

5 AUG 2025 

टीम इंड‍िया ने ओवल टेस्ट में 6 रनों से जीत दर्ज कर इंग्लैंड के साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. 

Photo: Screengrab

सीरीज के समापन पर गौतम गंभीर ने टीम इंड‍िया को ड्रेसिंग रूम में संबोध‍ित किया और सभी को बधाई दी. 

Photo: Screengrab

देखें गंभीर का पॉवरफुल स्पीच का VIDEO 

Video: X/@BCCI

गंभीर ने कहा कि लोग आएंगे और जाएंगे, लेकिन टीम में इसी तरह का कल्चर बना रहना चाहिए. 

Photo: Screengrab

गंभीर ने इस दौरान यह भी कहा टेस्ट क्रिकेट में डॉम‍िनेट करना है तो हमें ऐसे ही लगातार सुधार करना होगा. 

Photo: Screengrab

गंभीर के इस स्पीच के बाद जडेजा आए और उन्होंने वॉश‍िंगटन सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा. 

Photo: Screengrab

इसके बाद वॉश‍िंगटन सुंदर ने भी अंत में एक स्पीच दिया और टीम बॉन्ड‍िंग की तारीफ की. 

Photo: Screengrab

सुंदर ने इंग्लैंड संग सीरीज के 4 मैचों में 284 रन 47.33 के एवरेज से बनाए. वहीं 7 विकेट भी झटके. 

Photo: Screengrab