Neeraj Chopra WAC 3

अयोध्या जाना चाहता था, लेकिन... नीरज चोपड़ा ने नहीं पहुंचने का कारण बताया

AT SVG latest 1

23 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

ram mandir ayodhya latest photo 1

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. सोमवार को प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. 

Ayodhya Ram Mandir Business

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सचिन तेंदुलकर समेत कई खेल जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हुआ है.

Neeraj Chopra WAC 1

मगर टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए थे.

Neeraj chopra 2023 Getty

अब नीरज ने आजतक से इसका कारण बताया और प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर दुख भी जाहिर किया. 

neeraj chopra world athletics championship

नीरज ने कहा- मुझे लगता है कि हमारे देश के लिए ये एक ऐतिहासिक लम्हा है. काफी समय से कई लोगों की मेहनत और श्रद्धा का ये नतीजा है.

Neeraj chopra 2023 Getty 2

नीरज ने कहा- फिलहाल मैं दोस्तों और परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में हूं. यहां मैं रिकवरी कर रहा हूं. अगर मैं भारत में होता तो जरूर अयोध्या जाता

Neeraj chopra 2023 Getty 1

उन्होंने कहा- जब मैं भारत वापस आऊंगा तो मैं जरूर अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करूंगा. मैं पूरे परिवार के साथ वहां जाकर दर्शन करूंगा.