अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. सोमवार को प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सचिन तेंदुलकर समेत कई खेल जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हुआ है.
मगर टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए थे.
अब नीरज ने आजतक से इसका कारण बताया और प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर दुख भी जाहिर किया.
नीरज ने कहा- मुझे लगता है कि हमारे देश के लिए ये एक ऐतिहासिक लम्हा है. काफी समय से कई लोगों की मेहनत और श्रद्धा का ये नतीजा है.
नीरज ने कहा- फिलहाल मैं दोस्तों और परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में हूं. यहां मैं रिकवरी कर रहा हूं. अगर मैं भारत में होता तो जरूर अयोध्या जाता
उन्होंने कहा- जब मैं भारत वापस आऊंगा तो मैं जरूर अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करूंगा. मैं पूरे परिवार के साथ वहां जाकर दर्शन करूंगा.