6 Aug 2024
Getty, PTI, Social Media
पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में कमाल कर दिया. उन्होंने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका.
वीडियो...
इस तरह नीरज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नीरज का यह इस सीजन का बेस्ट थ्रो है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में थ्रो 87.58 दूरी पर फेंका था.
नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था. इस बार भी उन्होंने गोल्ड मेडल की उम्मीद जगा दी है. यदि मेडल डिफेंड करते हैं तो इतिहास रच देंगे.
नीरज लगातार 2 ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले दुनिया के 5वें और भारत के पहले एथलीट बन जाएंगे. नीरज ने 89.34 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड की उम्मीद जगा दी है.
ओलंपिक इवेंट पुरुष में सबसे पहले एरिक लेमिंग (स्वीडन 1908, 1912) और फिर जोन्नी माइरा (फिनलैंड 1920, 1924) ने जैवलिन में ऐसा किया था.
इसके बाद नीरज के आदर्श जान जेलेंजी (चेक गणराज्य 1992, 1996) और आंद्रियास टी (नॉर्वे 2004, 2008) ओलंपिक में भालाफेंक स्पर्धा में लगातार 2 गोल्ड जीत चुके हैं.
पेरिस ओलंपिक में अब जैवलिन पुरुष इवेंट का फाइनल 8 अगस्त को रात 11. 50 बजे होगा. इसमें नीरज अपना गोल्ड मेडल डिफेंड करने उतरेंगे.