नीरज चोपड़ा की चोट पर बड़ा अपडेट... ओलंपिक में खेलेंगे या नहीं? जानिए

21 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. वो मई में जांघ में दर्द के कारण ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में नहीं खेले थे.

तभी से नीरज के पेरिस ओलंपिक में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मगर अब उनके जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज ने एक खुशखबरी दी है.

बार्टोनिट्ज ने कहा कि पिछले कुछ महीने से नीरज को परेशान करने वाली जांघ (एडक्टर) की चोट अब ठीक है और वो पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारियों में जुटे हैं.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने हैं. नीरज ने पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार भी गोल्ड की उम्मीद है.

बार्टोनिट्ज ने कहा कि अब चीजें पटरी पर आ गई हैं. उन्होंने कहा- सब कुछ प्लान के अनुसार ही चल रहा है. फिलहाल जांघ की चोट की कोई समस्या नहीं है, ये ठीक है.

कोच बार्टोनिट्ज ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि नीरज के पेरिस ओलंपिक में खेलनी की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि ओलंपिक तक ऐसा ही रहेगा.'