बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया.
नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता. नीरज ने पहले अटेम्प फाउल किया था, लेकिन इस शानदार थ्रो ने उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया.
इसके बाद नीरज को कोई भी प्रतिद्वंद्वी एथलीट पछाड़ नहीं पाया और वह इस इवेंट की समाप्ति तक टॉप पर बने रहे.
पाकिस्तान के अरशद नदीम (87.82 मीटर) दूसरे और चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच (86.67 मीटर) तीसरे नंबर पर रहे.
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए.
इससे पहले भारत इस इवेंट के इतिहास में सिर्फ दो मेडल जीत पाया था. साल 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने महिलाओं की लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था.
इसके बाद नीरज चोपड़ा ने 2022 में अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.