'दूध में मक्खी है और...' संजू का कैच आउट विवाद, सिद्धू ने अंपायर-टेक्नोलॉजी को लताड़ा

8 Apr 2024

Getty, BCCI, PTI, Social Media

आईपीएल 2024 में मंगलवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से करारी शिकस्त दी है.

मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का विकेट काफी विवादों में रहा. 16वें ओवर में उनका कैच बाउंड्री पर शाई होप ने लपका था.

थर्ड अंपायर ने बेहद कम समय में चेक कर संजू को आउट करार दे दिया. यही विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट रहा और राजस्थान टीम हार गई. 

वीडियो को गौर से और कई दूसरे एंगल से देखने पर कुछ दिग्गजों और फैन्स को यह लगा कि होप का पैर बाउंड्री से थोड़ा टच हुआ है.

वीडियो...

वीडियो...

इस मामले में अब कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु ने भी संजू का साथ दिया और कहा कि वो आउट नहीं थे.

सिद्धु ने कहा- होप का पैर बाउंड्री लाइन से 2 बार छूआ था. ये साफ दिख रहा था. या तो आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मत करो.

उन्होंने कहा- अगर आप करते हो और टेक्नोलॉजी गलत दिखा रही है तो ये तो ऐसा है कि दूध में मक्खी है और कोई आपसे कहे कि पियो. क्या आप पी सकते हो.

वीडियो...

बता दें कि मैच में संजू सैमसन ने 46 गेंद पर 86 रन की पारी खेली. यदि वो आउट नहीं होते तो राजस्थान के पाले में भी यह मुकाबला जा सकता था.