'गिरग‍िट तुम्हारा आराध्य देव...', स‍िद्धू ने रायडू को कॉमेंट्री में सुनाई खरी-खरी, VIDEO 

9 APR 2025 

नवजोत सिंह सिद्धू अपनी कॉमेंट्री को लेकर एक बार फ‍िर चर्चा में आ गए हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

स‍िद्धू की इस बार अंबाती रायडू से कहासुनी हो हो गई जो सोशल मीडिया पर चर्चा का व‍िषय है. 

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज रायडू ने सिद्धू को कॉमेंट्री के दौरान कुछ कहा जिसका उन्होंने तगड़ा जवाब दिया. 

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान मंगलवार को रायुडू ने सिद्धू को कहा कि आप टीम बदल रहे हो. इस पर सिद्धू ने भी जो कहा उसका वीडियो वायरल है. 

वीडियो में रायडू सिद्धू को कह रहे कि आप टीम बदल रहे हो तो वह जवाब में कहते हैं-गिरगिट अगर किसी का आराध्यदेव है तो वह तुम हो.

देखें पहले रायडू ने क्या कहा 

अब देखें स‍िद्धू ने क्या कहा 

रायुडू की इससे पहले कॉमेंट्री के दौरान संजय बांगड़ से भी बहस हो गई थी. यह बहस मुंबई इंडियंस की टीम में हिटमैन रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर हुई थी.