12 DEC 2024
आईपीएल 2023 में विराट कोहली से जुबानी जंग करने वाले नवीन उल हक एक बार फिर चर्चा में हैं.
नवीन अफगानिस्तान की टीम की ओर से जिम्बाव्बे के खिलाफ खेलने उतरे तो उन्होंने बेहद शर्मनाक गेंदबाजी की.
दरअसल, 11 दिसंबर को हरारे में हुए दोनों देशों के T20 मैच में उन्होंने अपने एक ही ओवर में उन्होंने 13 गेंदें फेंकी, इसके बाद जाकर उनका ओवर पूरा हुआ.
एक समय तो लग रहा था कि वह टी20 इंटरनेशनल में एक ही ओवर में सबसे ज्यादा बार गेंदें (14 गेंदें) फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. ऐसा टी20 इंटरनेशनल मैचों में में 3 बार हुआ है.
कुल मिलाकर उन्होंने इस ओवर में वाइड और नो बॉल की झड़ी लगा दी. इस तरह एक ही ओवर में 19 रन आए.
देखें वीडियो
यह कहना गलत नहीं होगा कि पारी के 15वें ओवर के कारण ही जिम्बाब्वे ने मुकाबले को जीता. क्योंकि मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. नवीन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.
इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने पांच साल से अधिक समय के बाद अंततः अफगानिस्तान पर टी20I में जीत हासिल की.
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 144/6 का स्कोर खड़ा किया. करीम जनात ने 54 रन बनाए.
वहीं अफगानिस्तान ने ब्रायन बैनेट के 49 रनों की बदौलत इस मुकाबले में जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे. विनिंग शॉट ताशिंगा मुसेकीवा ने खेला.
वैसे विराट से आईपीएल 2023 में भिड़ने वाले नवीन को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.
नवीन उल हक आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली से अपनी तकरार के कारण चर्चा में आए थे, तब उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था.
हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जब अफगानिस्तान की टीम भारत से खेली तो विराट कोहली ने पुरानी बातों को खत्म करते हुए नवीन को गले लगाया था.
Credit: ACB, Zimbabwe Cricket, AP, PTI