Date: 13.02.2023
By: Aajtak Sports

जब इस प्लेयर को टीम में पाकर खुश हो गईं नीता अंबानी, Video

महिला प्रीमियर लीग

महिला प्रीमियर लीग का पहला मेगा ऑक्शन मुंबई में 13 फरवरी को हुआ. 

Photos: Instagram

पांच टीमों ने यहां 400 से भी अधिक खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई. 

Pic Credit: Getty Images

मुंबई इंडियंस की नीता अंबानी भी ऑक्शन में नज़र आईं और वह काफी एक्टिव रहीं.

Pic Credit: Getty Images

मुंबई की टीम ने जब इंग्लैंड की नटैल स्कीवर को खरीदा, तब नीता अंबानी काफी खुश हुईं.

Video: Jio Cinema

नटैल स्कीवर को मुंबई ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा, वह इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर हैं.

Video: Jio Cinema

नटैल का जैसे ही मुंबई इंडियंस में आना पक्का हुआ, तभी नीता अंबानी ने जमकर तालियां बजाईं.

Video: Jio Cinema

बता दें कि नटैल स्कीवर 104 टी-20 में 1999 रन और 78 विकेट दर्ज हैं.

Video: Jio Cinema