महिला प्रीमियर लीग का पहला मेगा ऑक्शन मुंबई में 13 फरवरी को हुआ.
पांच टीमों ने यहां 400 से भी अधिक खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई.
मुंबई इंडियंस की नीता अंबानी भी ऑक्शन में नज़र आईं और वह काफी एक्टिव रहीं.
मुंबई की टीम ने जब इंग्लैंड की नटैल स्कीवर को खरीदा, तब नीता अंबानी काफी खुश हुईं.
नटैल स्कीवर को मुंबई ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा, वह इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर हैं.
नटैल का जैसे ही मुंबई इंडियंस में आना पक्का हुआ, तभी नीता अंबानी ने जमकर तालियां बजाईं.
बता दें कि नटैल स्कीवर 104 टी-20 में 1999 रन और 78 विकेट दर्ज हैं.