फूट-फूटकर रोया स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर... अस्पताल में याद आई मां

5 Oct. 2023

Credit: Getty and Social Media

पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह इन दिनों अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है.

चोट के कारण नसीम का वर्ल्‍ड कप 2023 में खेलने का सपना पहले ही टूट गया है. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है

वीडियो में 20 साल के नसीम अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं और इस दौरान वो अपनी मां को भी याद करते दिख रहे हैं.

एशिया कप के दौरान नसीम को कंधे पर चोट लगी थी. बीते दिनों ही कंधे की सर्जरी हुई. उन्हें 6 महीने आराम की सलाह मिली है.

वीडियो में सर्जरी के बाद नसीम शाह दर्द में अपनी मां को याद करते दिख रहे हैं. यह इमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में नसीम की आंखें बंद दिख रही हैं. मगर वो अपनी मां को याद करके फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में नसीम कहते दिख रहे हैं- मैं मां को काफी याद कर रहा हूं. मेरी मां दुनिया की बेस्‍ट मां हैं.

बता दें कि नसीम के इंटरनेशनल डेब्‍यू से ठीक पहले उनकी मां ने 2019 में दुनिया को अलविदा कह दिया था.