'टाइम आउट' मामले में शाकिब से भी बड़ा है ये विलेन... सामने आया VIDEO

7  Nov 2023

Credit: ICC & Social Media

वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (6 नवंबर) को एक ऐतिहासिक विवाद सामने आया. दिल्ली में श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया.

मैच में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया. 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ.

25वें ओवर की दूसरी बॉल पर सदीरा के आउट होने के बाद मैथ्यूज मैदान पर आए, मगर पिच पर पहुंचते ही उनके हेलमेट की स्ट्रिप टूट गई.

तब मैथ्यूज ने दूसरा हेलमेट मंगाया, लेकिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने अपील की, जिस पर मैदानी अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया.

इस तरह ओवर की अगली बॉल डालने से पहले ही मैथ्यूज बगैर कोई गेंद खेले आउट हुए. इस तरह बांग्लादेश को एक ही बॉल पर दो विकेट मिले.

मगर अब खुलासा हुआ है कि शाकिब से भी बड़ा विलेन नजमुल हुसैन शंतो रहे, जिन्होंने अंपायर और कप्तान शाकिब के सामने यह मुद्दा उठाया.

यह बात कमेंटेटर ने भी स्वीकार की. जब मैथ्यूज हेलमेट मंगवा रहे थे, तब शंतो ने ही अंपायर से 'टाइम आउट' की अपील की. फिर शाकिब से बात की.

शाकिब ने यह मामला गंभीरता से लिया और अंपायर के सामने अपील कर दी. यदि शंतो यह मुद्दा नहीं उठाते तो शायद शाकिब अपील भी नहीं करते.