ये 'मिस्ट्री गर्ल' अभ‍िषेक के लिए लकी चार्म, प्लेयर ने खुद कही ये बात

24 JUL 2024

Credit: Instagram

आईपीएल 2024 के बाद ज‍िम्बाब्वे दौरे पर धूम मचाने वाले अभ‍िषेक शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी बहन को लेकर दिल छूने वाली बात कही. 

अभ‍िषेक ने क्रिकेटर मनजोत कालरा संग इंटरव्यू में कहा कि उनकी बहन आईपीएल 2024 में टीम के ल‍िए लकी चार्म बन गई. 

आईपीएल के दौरान कोमल को लेकर कई बार उन्हें 'मिस्ट्री गर्ल' भी कहा गया. बाद में इस बात की जानकारी सामने आई कि कोमल अभ‍िषेक शर्मा की बहन हैं. 

अभ‍िषेक शर्मा ने अब एक इंटरव्यू में कहा- कोमल जब भी मैच देखने आती थी, तो उसके लिए सबसे बड़ी चिंता होती थी कि वह कौन सी आउटफ‍िट पहनेगी? 

मैं उसे टीम से रिलेटेड आउटफ‍िट पहनने के लिए कहता था. इस बार उसने जिस तरह से हमारा समर्थन किया, उसे पूरी टीम ने देखा और वह हमारी लकी चार्म बन गई. हैदराबाद में लोग उसे पहचानने लगे और उसने बहुत इंजॉय किया. 

ध्यान रहे आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. 

वहीं अभ‍िषेक शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहद जोरदार रहा था. अभ‍िषेक ने तब 16 मैचों में 484 रन 32.26 के एवरेज और 204.21के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. 

अभ‍िषेक इसी प्रदर्शन के बलबूते जिम्बाब्वे के दौरे पर चुने गए थे, जहां उन्होंने 5 टी20 मैचों में एक शतक समेत 124 रन 31.00 के एवरेज और 174.64 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.