IPL से पहले हार्दिक पंड्या को झटका, मुंबई टीम का ये स्‍टार प्लेयर चोटिल

17 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या का सिरदर्द बढ़ गया है.

आईपीएल शुरू होने में करीब 5 दिन बाकी हैं, मगर उससे ठीक पहले टीम का एक स्‍टार गेंदबाज चोटिल हो गया है.

दरअसल, श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशंका 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्‍ट की सीरीज के लिए बांग्‍लादेश दौरे थे.

यहां मधुशंका दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए और चोट के कारण दौरे से भी हट गए हैं. वो अब रिहैब के लिए घरे लौटेंगे. 

दूसरे वनडे में बॉलिंग के दौरान ही मदुशंका हैमस्टिंग की चोट के चलते मैदान से बाहर चले थे. वो अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे.

मधुशंका IPL के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं. मुंबई 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से आगाज करेगी

मदुशंका को मुंबई ने इस बार IPL ऑक्‍शन में  4.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में उनकी चोट से मुंबई की टेंशन बढ़ गई है.