IPL में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद MI कप्तान पंड्या का छलका दर्द...

18 MAY 2024 

Credit: Credit Name

मुंबई इंड‍ियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम में इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) का मैच हुआ.  

इस मैच में LSG ने 18 रनों से जीत दर्ज की.  LSG के न‍िकोलस पूरन ने 29 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. 

LSG ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 214/6 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मुंबई की टीम 196/6 रन ही बना सकी. 

वहीं हार के बाद मुंबई इंड‍ियंस के कप्तान हार्द‍िक पंड्या नि‍राश द‍िखे, उनका दर्द मुंबई के IPL सफर पर छलक उठा. 

उन्होंने मैच के बाद कहा कि हमने क्वाल‍िटी क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा हमें पूरे सीजन में भुगतना पड़ा. 

पंड्या ने कहा कि यह प्रोफेशनल वर्ल्ड है, लेकिन यह कहना कि क्या गलत हुआ तो इस पर बोलना बहुत जल्दबाजी होगा. 

हार्द‍िक का यह आईपीएल सीजन बतौर कप्तान तो खराब रहा ही क्योंकि उनकी टीम टूर्नामेंट में फ‍िसड्डी रही. 

वहीं पंड्या का व्यक्त‍िगत प्रदर्शन भी फुस्स रहा, उन्होंने इस आईपीएल सीजन के कुल 14  मुकाबलों में महज 216 रन 18 के एवरेज और 143.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए. 

हार्द‍िक गेंदबाजी गेंदबाजी से भी कोई तीर नहीं मार सके, उन्होंने 11 विकेट जरूर लिए लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 10.75 रहा. 

वहीं इस आईपीएल में तीसरी बार स्लोओवर रेट के तहत गेंदबाजी करने के कारण पंड्या पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

वहीं इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी MI सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगा है.