क्रिकेट में आया ये नया सिक्सर किंग... गेल-रोहित-युवराज छूटे कोसों पीछे

1 JAN 2024

Credit: Getty/ECB

क्रिकेट जगत में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने धमाल मचाया हुआ है. अब वसीम ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

मुहम्मद वसीम दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाए.

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तीन छक्के लगाकर उन्होंने ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. वसीम ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 101 छक्के लगाए.

किसी एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने पिछले साल 35 इंटरनेशनल मैच खेलकर 80 छक्के लगाए थे.

29 साल के मुहम्मद वसीम ने यूएई के लिए अबतक 45 वनडे और 43 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे इंटरनेशनल में वसीम ने 62 और टी20 इंटरनेशनल में 103 छक्के लगाए हैं.

वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 32 गेंदों पर 53 रन बनाए. वसीम की इस शानदार पारी के दम पर यूएई ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया.

एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स: मुहम्मद वसीम- 2023 में 101 छक्के रोहित शर्मा- 2023 में 80 छक्के रोहित शर्मा- 2019 में 78 छक्के रोहित शर्मा- 2018 में 74 छक्के सूर्यकुमार यादव- 2022 में 74 छक्के