एमएस धोनी ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी.
VID: ICCअब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उस सिक्स की याद में एक छोटा सा विजय स्मारक बनाने का फैसला किया है.
यह विक्ट्री मेमोरियल वहां पर बनने जा रहा है, जहां धोनी का सिक्स लैंड किया था. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अमोल काले ने इस बात की जानकारी दी है.
जब धोनी 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस खिलाफ मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम आएंगे तो वह इसका उद्घाटन कर सकते हैं.
इसके साथ ही एमएसीए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को सम्मानित करने की भी योजना बना रहा है.
धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नुवान कुलासेकरा की गेंद पर विनिंग सिक्स लगाया था.
फाइनल मैच में भारत ने 275 रनों के टारगेट को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था. धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे.