Aajtak.in
PIC: Social Media
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 7 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
महेंद्र सिंह धोनी बर्थडे मनाने के बाद अपनी वाइफ साक्षी धोनी के साथ चेन्नई पहुंच गए हैं.
धोनी 10 जुलाई को तमिल फिल्म LGM (लेट्स गेट मैरिड) का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च करने जा रहे हैं. धोनी ने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
जब धोनी चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे तो फैन्स ने उनका अद्भुत स्वागत किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
धोनी की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक फैन गर्ल के साथ दिखाई दे रहे हैं.
LGM धोनी के प्रोडक्शन हाउस 'धोनी एंटरटेनमेंट' की पहली फिल्म है. फिल्म रमेश थमिलमानी ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म में हरीश कल्याण, इवाना, नादिया और योगी बाबू लीड रोल में नजर आएंगे. यह मूवी 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.