22 JUL 2025
Credit: AP, PTI
एमएस धोनी अभी भी 44 साल की उम्र में IPL में खेल रहे हैं. धोनी का मानना है कि भारत में औसत फिटनेस स्तर गिरता जा रहा है.
Credit: AP, PTI
उन्होंने कहा कि शारीरिक गतिविधियां कम होती जा रही हैं जिससे स्वास्थ्य पर असर पड़ा है.
Credit: AP, PTI
धोनी ने बेटी ज़ीवा का उदाहरण देते हुए कहा कि वह किसी खेल में हिस्सा नहीं लेती है. धोनी ने सलाह दी कि हर किसी को कोई न कोई खेल अपनाना चाहिए.
Credit: AP, PTI
IPL 2025 में CSK का प्रदर्शन खराब रहा. धोनी ने कुछ छोटे कैमियो खेले. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर धोनी ने एक बार फिर कप्तानी की.
Credit: AP, PTI
टीम लगातार हारती रही और सीजन से बाहर हो गई. पिछले सीजन धोनी की कप्तानी पर भी सवाल उठे.
Credit: AP, PTI
धोनी ने IPL 2026 को लेकर संकेत दिए कि वापसी संभव है, लेकिन फैसला वक्त आने पर लेंगे.
Credit: AP, PTI