बस ड्राइवर है धोनी की टीम का ये प्लेयर, WC में भी मचा चुका धमाल

बस ड्राइवर है धोनी की टीम का ये प्लेयर, WC में भी मचा चुका धमाल

Aajtak.in

19 June 2023

Credit: Getty/IPL/BCCI/Twitter

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता था.

सीएसके की टीम इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में भी आईपीएल चैम्पियन बनी थी.

2011 में जब सीएसके चैम्पियन बनी थी, तब श्रीलंकाई स्पिनर सूरज रणदीव भी उस टीम का हिस्सा थे. उस सीजन में सूरज ने 8 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे.

अब सूरज रणदीव की जिंदगी नया मोड़ ले चुकी है और वह फिलहाल मेलबर्न में बस चलाते हैं.

सूरज ने साल 2010 में भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले में नो-बॉल फेंककर वीरेंद्र सहवाग को शतक बनाने से रोक दिया था.

उस नो-बॉल के साथ ही टीम इंडिया जीत गई थी. वीरेंद्र सहवाग उस समय 99 रन पर खेल रहे थे.

रणदीव ने श्रीलंका के लिए 50 मैच खेलकर 86 विकेट लिए थे. रणदीव 2011 के वर्ल्ड कप में भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे.