Aajtak.in/Sports
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का जीता था.
आईपीएल की समाप्ति के बाद धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह रांची में अपने घर पर रिहैब कर रहे हैं.
अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें धोनी अपने बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं.
फोटो में नरेंद्र धोनी के दाईं ओर खड़े हैं और उन्होंने सफेद टीशर्ट पहना हुआ है. आपको बता दें कि धोनी काफी सालों बाद अपने भाई के साथ नजर आए हैं.
धोनी अपने भाई से 10 साल छोटे हैं. धोनी के फैन सुबोध सिंह कुशवाहा ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
धोनी के जीवन पर बनी मूवी एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में भी नरेंद्र सिंह धोनी के किरदार को नहीं दिखाया गया था.
दोनों के बीच रिश्तों में तनाव की खबरें भी कई बार मीडिया में चल चुकी हैं. अब इस फोटो के सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों भाई साथ में रहने लगे हैं.