धोनी के हाथ में गीता और चेहरे पर मुस्कान... वायरल हुई तस्वीर

धोनी के हाथ में गीता और चेहरे पर मुस्कान... वायरल हुई तस्वीर

Aajtak.in

1 June 2023

Getty, IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में हर समय धोनी ही छाए रहे.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता

बता दें कि धोनी इस पूरे सीजन में घुटने के चोट से जूझते हुए ही खेले हैं. उन्होंने जख्मी होने के बाद भी बिल्कुल हार नहीं मानी.

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि IPL जीतने के बाद धोनी ने अस्पताल में जांच कराई, जहां उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL चैम्पियन बनने के बाद धोनी मुंबई में घुटने की सर्जरी के लिए कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती हुए हैं. 

इस बीच धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें धोनी अपने हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लिए हैं.

कार में बैठे धोनी फोटोग्राफर को श्रीमद्भगवद्गीता दिखाकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है

धोनी 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे. बढ़ती उम्र और संन्यास की अटकलों के बीच धोनी ने अगला सीजन खेलने की उम्मीद जताई है.