12 OCT 2024
Credit: SOCIAL MEDIA
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. धोनी ने एक बार फिर से अपना हेयर स्टाइल चेंज किया है. माही का ये लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
देश के जाने- माने हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी की नई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें हाकिम ने धोनी के बालों को एक नया लुक दिया है. इन फोटोज में उनके बाल साइड से छोटे किए गए हैं. यानी धोनी अब हमें शॉर्ट हेयर में नजर आयेंगे.
धोनी ने इस नए लुक के साथ ही अपने बड़े बालों वाले स्टाइल को गुड बाय कह दिया है. IPL 2025 से पहले धोनी के नए लुक को देखकर फैन्स भी चौक गए हैं. धोनी के इस लुक का 'साइडफेड' कहा जा रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी अपने हेयर स्टाइल की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. शुरुआती दिनों में धोनी अपने बड़े-बड़े बालों में नजर आते थे. 2024 के IPL में भी माही ने अपने बाल बड़े किए थे.
IPL के हर सीजन से पहले धोनी एक नए लुक में नजर आते हैं. पिछले सीजन में भी उनके लंबे बालों की खूब चर्चा हुई थी. इस बार भी धोनी ने अपने फैन्स को अपना नया लुक दिखाया है.
धोनी ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. धोनी आईपीएल में इस बार चेन्नई से खेलेंगे या नहीं, या वह अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. इस पर सवाल बने हुए हैं.
बता दें कि आलिम देश के बड़े हेयर स्टाइलिस्ट है. आलिम के पास देश के बॉलीवुड स्टार से लेकर क्रिकेटर तक अपना हेयर कट करवाते हैं.
आलिम हकीम ने कुछ दिन पहले सूर्यकुमार यादव का भी हेयर कट किया था. जो कि फैन्स को खूब पसंद आया था.
कुछ न्यूज रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आलिम हकीम हेयर कटिंग के लिए न्यूनतम ₹1 लाख रुपए चार्ज करते हैं.