16 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अमेरिका पहुंच गए हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी दोस्तों के साछ छुट्टियां मना रहे हैं. वह फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाने के लिए दोस्तों के साथ स्टेडियम पहुंचे.
इसकी तस्वीर उनके खास दोस्त ने साझा कीं. इनमें दिग्गज को फेड एक्स के सीईओ राज सुब्रमण्यम के साथ नजर आए. इस दौरान वह काफी खुश दिखे.
धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई टीम को 5 बार IPL खिताब जिताया है. जबकि भारतीय टीम को वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाया.
इस साल के आखिर में IPL 2025 का मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले आईपीएल में धोनी के भविष्य को लेकर भी फैसला हो सकता है.
धोनी इसी साल 7 जुलाई को 43 साल के हो गए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो अगले आईपीएल से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को ही संन्यास ले लिया था. मगर वो आईपीएल में खेलते रहे और चेन्नई टीम को चैम्पियन बनाया.