आईसीसी वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे पैतृक गांव ल्वाली पहुंचे.
इसमें उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी और बेस्ट फ्रेंड सीमांत लोहानी भी नजर आए.
सीमांत धोनी के बेस्ट फ्रेंड कहे जाते हैं, वह अक्सर धोनी के साथ हाल फिलहाल में कई मौकों पर नजर आए हैं.
धोनी का गांव ल्वाली अल्मोड़ा जिले के जैती तहसील में आता है. जो फोटो वायरल हो रहा है, उसमें धोनी उनकी पत्नी और पारिवारिक मित्र एक मंदिर में नजर आ रह हैं.
जानकारी के मुताबिक, धोनी पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और कुछ खास दोस्तों के साथ मंगलवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे.
उन्होंने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर करीब आधा घंटे का समय बिताया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई.