6 FEB 2024
Credit: Getty
महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
42 साल के धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है.
इसी बीच धोनी ने रांची के दिवड़ी मंदिर में माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे. ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर 700 साल पुराना है.
धोनी ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और नियमित होने वाली आरती में भी शामिल हुए.
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर से महेंद्र सिंह की विशेष आस्था जुड़ा हुई है. वह कई बार यहां पहुंचे हैं.
खूंटी तमाड़ स्थित दिवड़ी मंदिर जैसे ही धोनी पहुंचे उन्हें देखने के लिए फैन्स का तांता लग गया.
धोनी ने भी फैन्स को निराश नहीं किया और सभी से दिल खोलकर मिले. इस दौरान धोनी की सादगी फैन्स भी इंप्रैस हो गए.