माही आ रहा है... पुराने लुक में IPL खेलने उतरेंगे धोनी, लंबे बालों ने फैन्स का दिल जीता

8 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक विंटेज लुक काफी वायरल हो रहा है.

धोनी एक बार फिर पुराने लुक यानी लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. इसी लुक के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी उतरेंगे.

IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ही सोशल मीडिया पर धोनी का यह लुक शेयर किया है. धोनी ही टीम की कप्तानी करते दिखेंगे.

फोटो में धोनी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. सीएसके ने कैप्शन में लिखा- द विंटेज हेयर. द क्लासिक इमोशन. माही आ रहा है!

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई टीम को 5 बार खिताब जिताया है. पिछली बार भी आईपीएल सीजन में सीएसके टीम ही चैम्पियन रही थी.

हाल ही में एमएस धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को बताया था कि वो जल्द ही नए रोल में नजर आने वाले हैं.

मगर धोनी ने अब तक खुलासा नहीं किया है कि वो नया रोल क्या होगा. हालांकि इस बीच धोनी का आईपीएल के लिए एक नया विज्ञापन जरूर सामने आया.