धोनी ने अपनी शादी में रैना को कैसे किया था इन्वाइट... अब हुआ खुलासा

24 DEC 2023

Credit: Getty/Social Media

सुरेश रैना और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. धोनी जब कप्तान थे तो उन्होंने रैना को काफी बैक किया.

रैना और धोनी ने मिलकर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई. दोनों आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेले.

अब रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस वीडियो में रैना बता रहे हैं कि कैसे धोनी ने उन्हें अपनी शादी में आमंत्रित किया था.

वीडियो में रैना कह रहे हैं, 'उन्होंने फोन करके पूछा कि कहां हो, तो मैंने बोला- हम लखनऊ में हैं. धोनी ने कहा- 'मेरी शादी है देहरादून आजा. चुपचाप आना, किसी को बताना नहीं. मैं इंतजार कर रहा हूं तेरा.'

रैना ने शादी से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा शेयर किया. रैना नॉर्मल कपड़ों में देहरादून पहुंचे थे. ऐसे में उन्होंने शादी के लिए धोनी की अलमारी से कपड़े निकालकर पहने.

माही ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी के साथ सात फेरे लिए थे.  साक्षी-धोनी की एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा है.

शादी होने के बाद माही का करियर भी ऊंचाइयों को छूता गया, जिसकी वजह से लोग साक्षी को धोनी का लेडी लक भी कहते रहे हैं. शादी के बाद अगले साल यानी 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता.