5 June 2024
Credit: Getty/Social Media
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती 4 जून (मंगलवार) को सम्पन्न हुई. एनडीए ने 292 और I.N.D.I.A ने 234 सीटें हासिल कीं.
चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 8 सीटें जीतीं.
झारखंड में बीजेपी की सहयोगी AJSU ने भी एक सीट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
गिरिडीह सीट से आजसू के चन्द्र प्रकाश चौधरी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो को 80880 मतों से हराया.
बता दें कि ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के अध्यक्ष सुदेश महतो हैं. सुदेश टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जिगरी दोस्त हैं.
धोनी और सुदेश एक साथ क्रिकेट भी खेल चुके हैं. सुदेश और एमएस धोनी कई मौकों पर एक साथ नजर आ चुके हैं.
धोनी ने जब 15 अगस्त 2020 को रिटायरमेंट लिया था तो सुदेश ने कहा था कि अगला एमएस धोनी फिर कभी नहीं मिलेगा.
साल 2000 में सुदेश ने महज 25 साल की उम्र में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.
सुदेश दो बार झारखंड राज्य के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं. फिलहाल सुदेश सिल्ली सीट से विधायक हैं.