31 March 2023
By: Aajtak Sports
धोनी बनेंगे IPL के पहले इम्पैक्ट प्लेयर? बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाएंगे
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज आज (31 मार्च) होने जा रहा है.
Getty and Social Media
पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है.
Getty and Social Media
फैन्स के लिए बुरी खबर ये आ रही है कि चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हैं
Getty and Social Media
प्रैक्टिस के दौरान धोनी चोटिल हुए हैं. उनको नी कैप पहने और लंगड़ाकर चलते देखा गया है
Getty and Social Media
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी पहला मैच नहीं खेलेंगे, जबकि CSK CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि वो खेलेंगे.
Getty and Social Media
इन सभी खबरों के बीच यह भी माना जा रहा है कि धोनी IPL इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बन सकते हैं
Getty and Social Media
धोनी पहले मैच में कप्तानी और विकेटकीपिंग कर सकते हैं. बैटिंग के लिए किसी दूसरे प्लेयर को रिप्लेस किया जा सकता है
Getty and Social Media
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के मुताबिक, पारी के 14वें ओवर से पहले प्लेइंग-11 के किसी प्लेयर को दूसरे खिलाड़ी से बदला जा सकता है
Getty and Social Media
अपने संसाधनों को बहुत सोच-विचार कर उपयोग करने वाले धोनी अगर जरूरत हुई तो खुद को भी 'इम्पैक्ट प्लेयर' बना सकते हैं
Getty and Social Media
कैसा होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? यहां क्लिक कर जानिए सभी सवालों के जवाब
ये भी देखें
'मैं ही तो कप्तान था जिसने...', कोहली पर सहवाग का चौंकाने वाला खुलासा
कोहली ने पत्नी अनुष्का पर लुटाया प्यार... बर्थडे पर लिखा ये मैसेज
प्रीति जिंटा की टीम को लगा बड़ा झटका... 4.2 करोड़ी खिलाड़ी IPL से बाहर
बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक