22 APR 2024
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक प्रमोशनल इवेंट में खुद से जुड़ी एक सच्चाई बताई.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
इस इवेंट के दौरान उन्होंने उस अफवाह को खारिज कर दिया कि वह दिन में पांच लीटर दूध पीते हैं.
धोनी ने साफ किया- मैं दिन भर में शायद एक लीटर दूध पीता था, लेकिन चार लीटर और... यह किसी के लिए भी थोड़ा ज्यादा है.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी एक और अफवाह पर भी हंसे जिसमें कहा गया कि वो वॉशिंग मशीन में लस्सी बनाते थे.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी एक और अफवाह पर भी हंसे जिसमें कहा गया कि वो वॉशिंग मशीन में लस्सी बनाते थे.
दरअसल, एमएस धोनी ने जब अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो ऐसा कहा जाता था कि वो कथित तौर पर प्रति दिन पांच लीटर दूध पीते थे.
43 साल की उम्र में धोनी ने आईपीएल में दो महीने तक हाई-इंटेंसिटी क्रिकेट खेलने के लिए अपनी फिटनेस बरकरार रखी है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा है.
धोनी इस आईपीएल में भी स्टंप के पीछे चुस्त दिखे हैं और आसानी से स्टंपिंग कर रहे हैं. बल्लेबाजी में धोनी ने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से आठ मैचों में 134 रन बनाए हैं.
वहीं आईपीएल 2025 में सीएसके ने वो दम नहीं दिखाया है, अपने पहले आठ मैचों में से छह में हार का सामना करना पड़ा है.
चेन्नई की प्ले-ऑफ की उम्मीदें खतरे में हैं, क्योंकि उन्हें टॉप चार में जगह बनाने के लिए अपने शेष छह मुकाबलों में जीत हासिल करनी पड़ सकती है.