'बेबी मलिंगा' की बहन की शादी, जीजा के बारे में कही ये बात...

Aajtak.in/Sports

26 July 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स में खेल चुके मथीशा पथ‍िराना ने आईपीएल में खूब धूम मचाई थी. 

पथ‍िराना ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 21 विकेट लेकर सनसनी मचाकर रख दी थी. 

धोनी ने उनका इस्तेमाल डेथ ओवर्स में जमकर किया, चेन्नई की ख‍िताबी जीत में पथ‍िराना की भी अहम भूम‍िका रही. 

हाल में पथ‍िराना श्रीलंका की ओर से वर्ल्ड कप क्ववाल‍िफायर मुकाबले में खेलते हुए द‍िखे थे. 

इसी बीच पथ‍िराना की एक बहन थारिंडी पथ‍िराना की शादी हुई है, जिनके फोटो-वी‍ड‍ियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

अब पथ‍िराना ने अपने जीजा के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा- हमारे पर‍िवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है. 

इन फोटोज में पथ‍िराना अपनी एक और बहन विषुका पथ‍िराना और अन्य पर‍िजनों संग नजर आ रहे हैं.  

वैसे विषुका पथ‍िराना समेत मथीशा के परिवार ने आईपीएल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की थी. 

तब इस मुलाकात के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

मथीशा की बहन विषूका पथ‍िराना ने तब धोनी के साथ कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए और लिखा- हमें विश्वास है कि मल्ली (मथीशा) सुरक्ष‍ित हाथों में है. 

पथ‍िराना को गेंदबाजी एक्शन के कारण 'बेबी मलिंगा' और 'न्यू मलिंगा' कहा जाता है. दरअसल, पथ‍िराना का एक्शन हूबहू लस‍िथ मलिंगा की तरह है.