18 Mar 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बार टूर्नामेंट 22 मार्च से 25 मई तक होगा.
BCCI, X/@e_motorad
ओपनिंग मुकाबला ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है.
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्म एनिमल वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं.
दरअसल, यह एक विज्ञापन है, जिसमें एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी नजर आए. उन्होंने धोनी को पूरी तरह से एनिमल के लीड रोल वाला लुक दिया.
एनिमल में लीड रोल रणबीर कपूर ने निभाया था. बीच में संदीप सीटी बजाते हैं, तो धोनी फिल्म का डॉयलॉग बोलते हैं- सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं.
वीडियो...
बता दें कि IPL 2025 में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से ही खेल रहे हैं. इस टीम का पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) से होगा.