01 April 2023 By: Aajtak Sports

धोनी बने सिक्सर किंग... गेल-कोहली-डिविलियर्स के क्लब में शामिल

Getty and Social Media

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में उतरने के साथ ही पहले मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है

Getty and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धोनी अब अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सिक्सर किंग बन गए. 

Getty and Social Media

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ चेन्नई टीम को 5 विकेट से हार मिली, पर धोनी का बल्ला जरूर चला.

Getty and Social Media

धोनी ने 7 बॉल पर 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 14 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का और एक चौका जमाया

Getty and Social Media

इसी के साथ धोनी ने चेन्नई के लिए खेलते हुए 200 छक्के पूरे कर लिए और एक रिकॉर्ड कायम किया

Getty and Social Media

धोनी किसी एक IPL टीम के लिए 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं.

Getty and Social Media

इस मामले में क्रिस गेल टॉप पर हैं, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा 239 छक्के जमाए.

Getty and Social Media

दूसरे पर एबी डिविलियर्स (RCB) ने 238, तीसरे पर कीरोन पोलार्ड (MI) ने 223, चौथे पर विराट कोहली (RCB) ने 218 छक्के लगाए.