8 MAY 2024
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में 100 बार नॉटआउट रहने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
धोनी से पीछे रवींद्र जडेजा हैं, जो आईपीएल में 80 बार बल्लेबाजी करते हुए नॉट आउट रहे हैं.
किरोन पोलार्ड और दिनेश कार्तिक 52-52 बार और डेविड मिलर 49 बार आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए नॉट आउट रह चुके हैं.
धोनी 7 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले ईडन गार्डन्स में 17 रनों पर नॉटआउट लौटे.
धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 276 मैच खेले हैं. इसकी 241 पारियों में उन्होंने 5423 रन बनाए हैं.
धोनी का आईपीएल में एवरेज 38.46 और स्ट्राइक रेट 137.63 है. उनके नाम 157 कैच और 47 स्टम्प भी हैं.
ध्यान रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 7 मई को कोलकाता नाइटराइर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला हुआ.
इस मुकाबले को रोमांचक अंदाज में चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से अपने नाम किया. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 179/6 का स्कोर बनाया था.
विजयी शॉट अंशुल कंबोज के बल्ले से आया है, जिन्होंने चौका जड़ा. महेंद्र सिंह धोनी 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे.
डेवाल्ड ब्रेविस ने रनचेज के दौरान 52 रनों की पारी महज 25 गेंदों पर खेली. उर्विल पटेल (11 गेंद 31 रन), शिवम दुबे (40 गेंद 45 रन) भी शानदार रहे.