इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन कल (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है.
यह नीलामी दोपहर 1 बजे से शुरू होगी, जिसमें 215 अनकैप्ड प्लेयर समेत कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
मगर इस नीलामी से पहले ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर ऑक्शन में सबसे कम उम्र का प्लेयर कौन होगा?
यह प्लेयर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) हैं, जिनकी उम्र महज 17 साल है.
बाएं हाथ के मीडियम पेसर मफाका ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. यानी वो अभी अनकैप्ड की लिस्ट में हैं.
मफाका ने अब तक 2 फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट ए और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 7, 3 और 6 विकेट लिए हैं.
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी नीलामी में सबसे उम्रदराज क्रिकेटर होंगे. उनकी उम्र 38 साल है.