23 JUL 2024
Credit: Cricket Scotland, Getty
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू पर स्कॉटलैंड के खिलाड़ी चार्ली कैसल ने सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया.
वनडे क्रिकेट में पहली बार किसी खिलाड़ी ने डेब्यू पर इतने विकेट लिए. चार्ली ने 5.4-1-21-7 का स्पेल ओमान के खिलाफ डंडी में सोमवार (22 जुलाई) को किया.
इससे पहले वनडे में डेब्यू पर बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा के नाम था.
रबाडा ने साल 2015 में वनडे डेब्यू में 8-3-16-6 का स्पेल फेंककर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था.
वहीं रबाडा ने तब उस मैच में हैट्रिक भी जड़ी थी, रबाडा ने अपनी हैट्रिक में तमीम इकबाल, लिटन दास, महमूदुल्लाह को आउट किया था.
चार्ली कैसल को 15 जुलाई को ओमान के खिलाफ मैचों के लिए स्कॉटलैंड टीम में शामिल किया गया था.
उन्हें तेज गेंदबाज क्रिस सोल के स्थान पर शामिल किया गया था, जो व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं थे.
चार्ली के इस प्रदर्शन के कारण ओमान की टीम 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद स्कॉटलैंड ने 95/2 का स्कोर बनाकर 196 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की.